अपराध
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
बस्ती। कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे अमहट पुल के पास से पुलिस टीम ने गिरिजेश शुक्ला निवासी आमा शुक्ल, वाल्टरगंज व मोहम्मद जुनैद निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार को धर दबोचा।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ पहले से ही कोतवाली थाने में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पवन कुमार मौर्य, अजय सिंह, विवेकानंद तिवारी तथा कांस्टेबल संतोष कुमार, संजीव शाह और अर्जुन शामिल रहे। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जिले में कई और चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा-पत्र देने की घोषणा की है।
Continue Reading
