वाराणसी
दो माह से वेतन ना मिलने से सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी| सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर निगम द्वारा वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से जगह-जगह कूड़ा उठाने का कार्य किया जाता है। इस संस्था में कार्यरत सफाई कर्मियों द्वारा आज संस्था के सारनाथ स्थित कार्यालय पर लगभग दो माह से वेतन ना मिलने के कारण जबरदस्त प्रदर्शन किया गया, और यह मांग की गई कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक वह लोग किसी प्रकार का कार्य नहीं करेंगे। इस संबंध में जब संस्था के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन लोगों ने कुछ भी कहने से इनकार किया। सिर्फ इतना बोला कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही इसका कोई निवारण किया जाएगा। मौके पर उपस्थित सफाई कर्मियों का कहना है कि लगभग दो माह से वेतन ना मिलने से उन लोगों के परिवार वालों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। मौके पर सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी मौजूद थे।