Connect with us

गाजीपुर

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक घायल

Published

on

गाजीपुर। मरदह क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर रायपुर बाघपुर गांव के सामने गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया।

घायलों में दीपक कुमार (23 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश राम निवासी मिर्जहाजीपुरा, मऊ शामिल हैं। दीपक अपने मित्र गोरख पुत्र मुखराम, खानपुर मऊ हैदरगंज के पास से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से तेज रफ्तार में कासिमाबाद की ओर जा रहा था। उसी दौरान मरदह थाना क्षेत्र के नवापुरा बोगना निवासी राजा चौहान (20 वर्ष) पुत्र शिवपूजन चौहान, जो अपनी बहन को छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों बाइक सवार बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। फिलहाल सभी का इलाज जिला अस्पताल गाजीपुर में चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa