अपराध
दोस्त ने की अपने ही साथी की हत्या
मुंबई। अंधेरी इलाके में 22 साल के युवक आकाश वसंत रौनक की उसके ही दोस्त ने चोरी के स्क्रैप सामान के बंटवारे के विवाद के चलते पत्थर मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। लेकिन स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चिन्हित कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

सहार पुलिस ने आरोपी के दोस्त गिल्बर्ट रॉबर्ट सनीप्रिंस को गिरफ्तार करने के बाद उसे बांद्रा की एक स्थानीय अदालत ने पेश किया जहां से अदालत ने आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि मृतक और आरोपी दोनों अपराधी थे। उनके खिलाफ मारपीट और चोरी कई मामले पहले से दर्ज हैं।
Continue Reading