वाराणसी
दोस्त और महिला मित्र ने युवक से ठगे 31 लाख, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र में एक युवक से 31 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता अभिनव श्रीवास्तव ने अपने दोस्त ओमकार सिंह और एक महिला मित्र रवीरा जजोदिया पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अभिनव के अनुसार, दोस्त ने महिला को मॉडल बताकर उससे मिलवाया था। दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई, लेकिन मुलाकात कभी नहीं हो पायी।
कुछ महीनों बाद महिला ने अपने पिता राजेंद्र जजोदिया की कैंसर बीमारी का हवाला देकर इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी। दोस्त ओमकार ने भरोसा दिलाया कि मदद के पैसे जल्द वापस करवा दिए जाएंगे। भरोसा कर अभिनव ने अलग-अलग समय पर कुल 31 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
पीड़ित के अनुसार, सबसे पहले 17,999 रुपए अभिषेक सिंह नामक व्यक्ति की UPI आईडी पर भेजे गए। इसके बाद बार-बार पैसों की मांग बढ़ती रही। जब अभिनव ने पैसे वापस मांगे, तो उसे दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी गई।
अभिनव ने बताया कि साल 2020 में लहुराबीर इलाके की एक दुकान पर उसकी ओमकार से दोस्ती हुई थी, जो समय के साथ गहरी होती गई। 15 दिसंबर 2023 को ओमकार ने रवीरा से मिलवाया और उसे एक भरोसेमंद परिवार से बताया। इसी विश्वास में आकर अभिनव ने लाखों रुपए ट्रांसफर किए।
सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर ओमकार सिंह, रवीरा जजोदिया और अभिषेक सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 316(2) और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।