वाराणसी
दोस्ती के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, केस दर्ज
वाराणसी। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती एक युवती के लिए मुसीबत बन गई, जब एक युवक ने उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। परेशान युवती ने थाना लंका में तहरीर देकर मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लंका थाना क्षेत्र की एक युवती की चंदौली निवासी शुभम पांडेय से कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर जान-पहचान हुई थी। बातचीत बढ़ने पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और संबंध भी बन गए। इसके बाद शुभम, जो लखनऊ में लोको पायलट है, अवकाश पर घर आया और युवती को मिलने के लिए बुलाया। वह उसे पांडेयपुर स्थित अपने एक दोस्त के घर भी ले गया।
आरोप है कि इन्हीं मुलाकातों के दौरान शुभम ने युवती की कई अंतरंग तस्वीरें और वीडियो बना लिए। अवकाश खत्म होने पर शुभम लखनऊ लौटा और युवती पर मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। जब युवती ने लखनऊ जाने से इनकार किया तो शुभम ने धमकी दी कि उसके निजी फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर देगा। वह युवती के रिश्तेदारों को फोन कर अनर्गल बातें भी कहकर मानसिक उत्पीड़न कर रहा है।
थाना लंका प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में अब तक कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आए हैं। सबूत मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
