Connect with us

गाजीपुर

दोबारा जला ट्रांसफार्मर, बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण बेहाल

Published

on

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद स्थित विद्युत उप-केंद्र के बगल में लगा ट्रांसफार्मर ग्रामीणों की मुसीबत का कारण बना हुआ है। लगभग दस दिनों से जला हुआ यह ट्रांसफार्मर काफी मशक्कत के बाद बदला तो गया, लेकिन नया ट्रांसफार्मर भी कुछ ही घंटों में जल गया। इससे पूरे इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई है और ग्रामीणों में हाहाकार मचा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि उप-केंद्र पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही और पैसों के लेन-देन के चक्कर में ट्रांसफार्मर एवं बिजली के तारों से छेड़छाड़ की जाती है। उपभोक्ताओं से ट्रांसफार्मर और तारों का पैसा भी जबरन वसूला जा रहा है, जिससे लोगों में भारी रोष है।

इस ट्रांसफार्मर से लगभग दो सौ घरों में बिजली सप्लाई होती थी। लगातार बिजली न होने के कारण ग्रामीणों का हर कार्य ठप पड़ा है। रात्रि में घना अंधेरा और उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। साथ ही पानी की भी विकराल समस्या खड़ी हो गई है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे धरना, प्रदर्शन और अनशन करने को बाध्य होंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa