Connect with us

वाराणसी

देहात और रामनगर परमिट के ऑटो चेकिंग के लिए बनाये गये छह पॉइंट्स, काशी जोन में होगी नो एंट्री

Published

on

वाराणसी जिले में देहात और रामनगर परमिट के ऑटो को कमिश्नरेट के काशी जोन के 11 थाना क्षेत्रों में न आने देने के लिए छह चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर, इंग्लिशिया लाइन, अंधरापुल, चितईपुर चौराहा, चौराहा, बनारस स्टेशन के सेकेंड एंट्री प्वाइंट, और सिटी स्टेशन पर यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को कहा गया है कि किसी भी सूरत में रामनगर और देहात परमिट के ऑटो काशी जोन की तरफ न जाने पाएं। तो वहीं कमिश्नरेट के काशी जोन में श्री काशी विश्वनाथ धाम से लगायत सभी प्रमुख बाजार, मठ-मंदिर , बस अड्डे, रेलवे,गंगा घाट, स्टेशन और मंडियां हैं।

इसके चलते कमिश्नरेट के दो अन्य जोन की अपेक्षा काशी जोन में ही यातायात का सर्वाधिक दबाव रहता है। काशी जोन की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल लगातार प्रयासरत हैं।इसी क्रम में काशी जोन में ई-रिक्शा के संचालन के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। इसके साथ ही तय किया गया है कि रामनगर परमिट वाले ऑटो सामने घाट पुल से होकर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर तक और मालवीय पुल से सिटी रेलवे स्टेशन तक ही आ सकेंगे।

जबकि, देहात परमिट के ऑटो के काशी जोन में आने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। इसके लिए सोमवार से चेकिंग अभियान के साथ ही छह पॉइंट पर निगरानी की विशेष व्यवस्था भी बनाई गई है।

उधर, इस संबंध में एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि काशी जोन के 11 थाना क्षेत्र में देहात परमिट के ऑटो मिलेंगे तो वह हर हाल में सीज होंगे। रामनगर परमिट के ऑटो वहीं तक आ सकते हैं, जहां तक के लिए उन्हें आने की अनुमति दी गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa