अपराध
देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चंदौली (इलिया)। स्थानीय कस्बा के मालदह पुल के पास से गुरूवार को पुलिस ने प्लास्टिक के बोरे में 80 शीशी देसी शराब एव एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली कि एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से दो तस्कर बोरी में देसी शराब लेकर बिहार के तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सहित पुलिस मालदह पुल पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी।
थोड़ी देर बाद सफेद प्लास्टिक का बोरी लादे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया और तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार को धर दबोचा। रोककर तलाशी ली तो बोरे में 80 सीसी देसी शराब बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति दीपक यादव थाना चकिया के बुढवल व टिंकू सोनकर मवैया लेवा रोड थाना बबुरी का निवासी है जो बिहार में बेचने हेतु शराब ले जा रहा था। जिसे पुलिस ने मोटरसाइकिल को सीज करते हुए दोनों तस्करों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।