Connect with us

वाराणसी

देश के 40.5 करोड़ लोगों के पास हेल्थ बीमा नहीं: आयुष्मान योजना में इलाज खर्च दोगुना करने पर विचार, अंतरिम बजट में हो सकता है फैसला

Published

on

केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के विस्तार की तैयारी में है। यह दो तरीके से होगा। पहला- इस योजना के तहत इलाज के लिए मिलने वाली मदद 5 लाख रु. से बढ़ाकर 10 लाख रु. की जा सकती है। दूसरा- इस योजना के दायरे में उन 40 करोड़ लोगों को भी शामिल किया जा सकता है, जिनके पास अभी हेल्थ बीमा नहीं है। अभी आयुष्मान योजना के तहत कुल 60 करोड़ लोगों (12 करोड़ परिवार) को रखने का लक्ष्य है, जो अभी पूरा नहीं हुआ है। फरवरी में आने वाले अंतरिम बजट में घोषणा हो सकती है संसदीय समिति ने सिफारिश दी है कि केंद्र सरकार इलाज खर्च बढ़ाने पर गंभीरता से विचार करे। इसे देखते हुए सरकार फरवरी में पेश होने वाले अंतरिम बजट के विजन दस्तावेज में बड़ी घोषणा कर सकती है। देश में आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनते हैं। आयुष्मान योजना की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि कई मामलों में 5 लाख रु. काफी नहीं हैं। कुछ जटिल और संवेदनशील सर्जरी का खर्च इससे कहीं ज्यादा होता है। इतना ही नहीं, कुछ जटिल सर्जरी भी अभी योजना के दायरे में नहीं हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa