अपराध
देशी तमन्चा और जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी। चौक थाने की पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तमंचा दिखाकर लोगों को लूटने वाले अभियुक्त विनोद डोम को काशी के गंगा महल घाट से शुक्रवार को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 1 देशी तमन्चा 0.315 बोर व 1 कारतूस जिन्दा 0.315 बोर बरामद किया। अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि, “मेरा नाम विनोद डोम पुत्र शंकर डोम निवासी राजघाट डोमखाना थाना-आदमपुर वाराणसी, उम्र करीब 23 वर्ष है। मैं घाटों पर घूमता-फिरता रहता हूँ तथा कोई पैसे वाला व्यक्ति मुझे दिखाई देता है तो मैं अकेले पाकर उसको तमन्चे का डर दिखा कर उसको लूट लेता हूँ और जो पैसा मिलता है मैं उससे अपना परिवार चलाता हूँ।”
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक विकल शांडिल्य, राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल अमरेन्द्र सिंह, यशवन्त सिंह, कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह, रोशन कुमार एवं पारुल कुमार शामिल रहें।
