राज्य-राजधानी
देवरिया पुलिस ने सरदार पटेल की जयंती पर दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
देवरिया। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शनिवार को देवरिया पुलिस द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन देवरिया में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनंद कुमार पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
दौड़ में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, रिक्रूट आरक्षी, एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह एकता दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” और “देश की एकता हमारी जिम्मेदारी” जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

इस अवसर पर अधिकारियों ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन से एकता, समर्पण और सेवा की प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने समाज में भाईचारा बनाए रखने और राष्ट्रीय एकता को सशक्त करने का संकल्प भी दोहराया।
जानकारी के अनुसार, जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भी ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस बल, विद्यार्थी एवं नागरिकों ने उत्साह के साथ सहभागिता की।
