राज्य-राजधानी
देवरिया पुलिस : कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र
देवरिया। जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने शुक्रवार रात व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। इस बदलाव का उद्देश्य विभागीय कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाना बताया गया है।
आदेश के अनुसार, नवागत क्षेत्राधिकारी को भवन व यातायात की जिम्मेदारी दी गई। आईजीआरएस व फीडबैक सेल के निरीक्षक राजेश कुमार पांडे और खुखुंदू थाने के संदीप सिंह को लाइन हाजिर किया गया। निरीक्षक तेज जगनाथ सिंह को आईजीआरएस व फीडबैक सेल का प्रभारी बनाया गया।
लार थाना के कस्का चौकी प्रभारी अक्षनी प्रधान को पदोन्नत कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात किया गया। कई उपनिरीक्षकों का भी स्थानांतरण हुआ — जिनमें अमरीश बहादुर (एकोना), राजवंश कुशवाहा (सुरौली), राम अवध प्रसाद (मईल), जयप्रकाश पांडे (भाटपाररानी) और अन्य शामिल हैं।
इसके अलावा, महिला दरोगा ममता मिश्रा को सुरौली का एसएसआई नियुक्त किया गया और कई कांस्टेबलों की नई तैनाती भी की गई है।
