अपराध
दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने आया अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी। रविवार को यूपी सिपाही भर्ती के परीक्षा केंद्र एम.पी इंग्लिश स्कूल मगरहुआ, वाराणसी प्रथम पाली में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया एक फर्जी परीक्षार्थी अनन्त कुमार की फोटो व बायोमैट्रिक मिस मैच होने पर केन्द्राध्यक्ष व बायोमैट्रिक एक्सपर्ट ने जांच पड़ताल करते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया। स्कूल प्रशासन से तहरीर मिलने के आधार पर पुलिस ने तत्काल फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार करते हुए धारा 419/420/467/468/471/120-बी के तहत जेल भेज दिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त अनंत कुमार ने बताया कि, वह फर्जी तरीके से राहुल कुमार यादव के जगह परीक्षा देने आया था। यह सौदा दो लाख पचास हजार रुपये में तय हुआ था। राहुल कुमार यादव, गांव देऊबारी मौना गढ़वा थाना बरहज जिला देवरिया का निवासी है। उसके पिता का नाम राम आसरे यादव है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ल एवं उप निरीक्षक कुंवर दिलीप सिंह शामिल रहें।
