वाराणसी
दुसरे को बचाने मे खुद चला गया मौंत की मूंह
रिपोर्ट :प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के सामने रेलवे लाईन.पर लड रहे दो युवकों को बचाने की चक्कर में अधेड़ की जान चली ग ई।
परजनपुर गांव का चंन्द्र शेखर 50 साल रविवार की सांयकाल घर से किसी काम से बाजार जा रहा था। उसके गांव के दो सगे भाई बखरिया गांव के सामने ट्रेन से कटने के लिए आपस में.लडाई कर रहे थे।यह देखकर चंन्द्र शेखर उनको बचाने गया। इसी बीच ट्रेन आ गई । जिससे चन्द्रशेखर को धक्का लग गया। और उसके सर में गंभीर चोट लग गई।घटना की सूचना पाकर पुलिस और परिवार के लोग मौंके पर पहुंचे घायल अवस्था में उसे लेकर ट्रांमासेंटर में ले गये। जहां इलाज के दौरान उसकी मौंत हो.ग ई मृतक के 4 लड़के 3 लड़कियां हैं मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
Continue Reading