अपराध
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
संतकबीरनगर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
मामला कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 1206/2025, धारा 65(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपित राजेश पुत्र निर्मल, निवासी सिरजम, थाना गौरी बाजार, देवरिया को पुलिस ने कलेक्ट्रेट तिराहा से दबोचा।
बीते 27 दिसंबर 2025 को एक पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि आरोपी ने उसकी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई और अगले ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक अपराध राजीव कुमार यादव, कांस्टेबल धर्मेन्द्र गौड़ एवं होमगार्ड उमाशंकर गुप्ता शामिल रहे।
