गाजीपुर
दुल्लहपुर पुलिस ने कच्ची शराब के साथ युवक को दबोचा
गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। बहलोलपुर चौकी इंचार्ज सर्वजीत यादव ने धनेशपुर पुलिया के पास संदिग्ध रूप से भाग रहे युवक को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से कच्ची शराब से भरा गैलन बरामद हुआ। पकड़े गए युवक की पहचान मरदह थाना क्षेत्र के लहूरापुर गांव निवासी मोनू यादव के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है। इस संबंध में एसओ केपी सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पकड़कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
Continue Reading