Connect with us

वायरल

दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया नर्स पर गलत सुई लगाने का आरोप

Published

on

आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में बौछारी सोनकर (55 वर्षीय) शुक्रवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गये लेकिन यहां पर उनकी कुछ ही देर में मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने नर्स पर गलत सुई लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और स्टाफ रूम से कई फाइलों को लेकर इमरजेंसी वार्ड के बाहर फेंक दिया। परिजनों द्वारा नर्सिंग स्टाफ पूनम कुमारी से मारपीट का भी आरोप है।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। मामले में नर्सिंग स्टाफ से दुर्व्यवहार के विरोध में मंडलीय जिला चिकित्सालय के कर्मी शुक्रवार को लामबंद हो गए। घटना के विरोध में धरना देने के लिए सैकड़ों की संख्या में कर्मी इमरजेंसी वार्ड के बाहर जमा हो गए।

एसआईसी मंडलीय जिला चिकित्सालय डॉ. आमोद कुमार मौके पर पहुंच कर मान-मनौव्वल में जुटे रहे। पीड़ित महिला नर्सिंग स्टाफ के तत्काल मेडिकल मुआयना का निर्देश दिया। इस दौरान चिकित्सा व्यवस्था पर असर पड़ने लगा। मरीजों व परिजनों की भीड़ भी परेशान हो कर जमा हो गई थी।

सूचना के बाद मंडलीय जिला चिकित्सालय एसडीएम सदर अतुल गुप्ता भी पहुंच गए। उन्होंने भी लामबंद कर्मियों को समझाया। जिला चिकित्सालय की तमाम व्यवस्था का निरीक्षण किया और सुरक्षा का जायजा लिया।

Advertisement

उन्होंने मीडिया से बताया कि यहां पर सुरक्षा के मद्देन्नजर होमगार्ड की तैनाती की गई है। लेकिन यहां पर भीड़ के अनुपात में सुरक्षा व्यवस्था की और जरूरत है। इसलिए यहां पर पुलिस फोर्स की तैनाती व सक्रियता को बढ़ाने को कहा गया है। डायल 112 की पुलिस को भी आस-पास में ही रहने को कहा गया है। अनावश्यक रूप से यहां पर मौजूद लोगों की जांच करें, आई कार्ड चेक करें, दलाल या फालतू लोगों को यहां पर न रहने दें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa