चन्दौली
दुर्घटनाग्रस्त होने से बची हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
चंदौली। डीडीयू मंडल में शनिवार को कीमैन की सतर्कता के कारण हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। मझवार और गंजख्वाजा स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 78 के पास अप लाइन पर रेल पटरी चटक गई थी। कीमैन श्रवण कुमार ने ट्रैक निरीक्षण के दौरान यह फ्रैक्चर देखा और तुरंत स्टेशन मास्टर संतोष कुमार को सूचित किया।

कीमैन श्रवण कुमार को सम्मानित करते रेलवे अधिकारी
इसके बाद फाटक को बंद कर ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया। स्टेशन मास्टर ने तत्काल गेटमैन दिनेश कुमार को गेट सिग्नल बंद करने के लिए निर्देशित किया। ट्रेन संख्या 22307 (हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस) को पहले ही रोक लिया गया था और टीपीसी कंट्रोल द्वारा ओवरहेड उपकरण बंद कर दिए गए।
मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वरिष्ठ अनुभाग अभियंता की टीम ने ट्रैक की मरम्मत के बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से रवाना किया। इस सतर्कता के लिए कीमैन श्रवण कुमार, स्टेशन मास्टर संतोष कुमार, स्टेशन मास्टर विनय कुमार और गेटमैन दिनेश कुमार को पुरस्कृत किया गया।
