गाजीपुर
दुर्गा पूजा विसर्जन में जान से मारने की कोशिश, अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक अहम कार्यवाही करते हुए जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में जा रहे आयोजक एवं उनके साथियों के प्रति गाली गलौज करते हुए जान मारने की नियत से हमला करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी श्री अच्छेलाल गुप्ता, पुत्र फुन्नीराम, निवासी ग्राम महाराजगंज, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, ने थाना कोतवाली में तहरीर दी थी। इसके आधार पर थाना कोतवाली पर मु.अ.सं. 766/2025 धारा 191(2), 109, 62, 115(2), 125, 131, 352, 351(3) बी.एन.एस. के अन्तर्गत मो0 कुतुबुद्दीन उर्फ सोल्जर पुत्र किताबू उर्फ किताबुद्दीन निवासी महराजगंज, थाना कोतवाली, गाजीपुर आदि के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने अभियुक्त मो0 कुतुबुद्दीन उर्फ सोल्जर को शनिवार को महराजगंज हाईवे तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।