वाराणसी
दी स्मॉल इंडस्ट्रीज़ एसोशिएशन एवं सैमसंग टेक्निकल कॉलेज एमएसएमई विभाग द्वारा किया गया रक्तदान
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। दी स्मॉल इंडस्ट्रीज़ एसोशिएशन एवं सैमसंग टेक्निकल कॉलेज एमएसएमई विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान का शिविर होमी भाभा कैंसर अस्पताल पर किया गया अध्यक्ष राजेश भाटिया रक्तदान को महादान बताते हुए कहा यह सिर्फ और सिर्फ हमारे आपके शरीर में ही बन सकता है अतः देश व समाज के लिए इसको प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को लगातार करते करना चाहिए एमएसएमई के प्रभारी राजेश चौधरी जी ने सैमसंग टेक्निकल स्कूल के विद्यार्थियों को इसकी महत्ता बताते हुए बताया कि रक्तदान करने से जो खुशी मिलती है और आप लोग ४ जिंदगियों को बचाव करते हैं उससे बड़ा कोई दान, कोई पुण्य नहीं है रक्तदान शिविर का संयोजन दी स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन के महामंत्री नीरज पारिख ने होमी भाभा के डॉ बत्रा की टीम के सहयोग के साथ किया और बताया दान करने से बोन मैरो एक्टिव रहती है जिससे प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और हार्ट अटैक के साथ ब्रेन स्ट्रोक का खतरा काफी कम हो जाता है 22 लोगों ने रक्तदान करके संकल्प लिया कि कैंसर के मरीजों के लिए वे रक्तदान प्लेटलेट्स दान करते रहेंगे।
प्रत्युष जायसवाल, ज्ञानेश्वर गुप्ता, अंजनी सिंह, अमित गुजराती,सर्वानंद, विवेक ,अजीत इत्यादि रक्तदानी उपस्थित थे।
