गोरखपुर
दीपावली पर लक्ष्मी पूजा पांडालों की व्यवस्था के लिए थानेदार ने दिए सख्त निर्देश

तेज डीजे बजाने और शराब पीने पर होगी कार्रवाई
गोरखपुर। थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में लक्ष्मी पूजा आयोजकों व डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, क्षेत्राधिकारी गीडा कमलेश कुमार सिंह तथा एसडीएम सहजनवां केशरी नन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर बुलाई गई थी।
बैठक में थानाध्यक्ष ने आयोजकों से प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपील की और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पूजा पांडालों में अग्निशमन की उचित व्यवस्था अनिवार्य होगी। इसके तहत प्रत्येक पंडाल में बालू से भरी बोरी या बाल्टी तथा पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही बिजली के करंट से बचाव के पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि तेज आवाज़ में डीजे बजाने, अश्लील गीतों के प्रसारण, तथा शराब पीकर हुड़दंग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मूर्ति विसर्जन या पांडालों में किसी को शराब पीते या उपद्रव करते पाया गया तो आयोजकों को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि धार्मिक उत्सवों को श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाए। किसी भी प्रकार की अवांछित या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आयोजकों से उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली और निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस मौके पर उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार कश्यप, तनवीर अहमद, विशाल यादव, डबलू शुक्ल, गंगा प्रसाद बेल्दार, मिथिलेश गुप्ता, सत्यप्रकाश कन्नौजिया, जोखू निषाद सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।