Connect with us

मऊ

दिव्यांग सेवा ट्रस्ट की बैठक, बच्चों का इलाज तय

Published

on

मऊ (जयदेश)। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में दिव्यांग सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हांकन कर उनके क्लियर इंप्लांट का इलाज कराने के निर्देश दिए।

साथ ही दिव्यांग बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और जो भी समस्याएं सामने आईं उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।दिव्यांग जनों ने अपने संबंधियों के रोजगार के लिए सरकार और केंद्र की योजनाओं का लाभ उठाने की मांग की।

जिलाधिकारी ने इस पर उन्हें पात्रता के आधार पर रोजगार दिलाने के निर्देश दिए। दिव्यांग जनों ने मोटराइज्ड साइकिलों की खराबी की समस्या भी उठाई जिनका सही करने के लिए जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी को खराब साइकिलों की सूची तैयार करने और उनकी मरम्मत कराने का आदेश दिया।

साथ ही बैठक के दौरान तहसीलों और नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में रैंप न होने की समस्या भी उठाई गई। जिलाधिकारी ने सभी जरूरी स्थानों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए ताकि वहां रैंप की व्यवस्था की जा सके। बैठक में जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa