मऊ
दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाने की पहल
मऊ के घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित बीआरसी परिसर में गुरुवार को मेजरमेंट वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के 45 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उपकरण प्रदान किए गए।
इनमें ट्राई साईकल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, कैलीपर, रोलेटर, श्रवण यंत्र और छड़ी जैसी सुविधाएं शामिल थीं।कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त द्वारा दिव्यांग बच्चों का माल्यार्पण कर की गई।
उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में शामिल कर समाज में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प और निपुण भारत योजना के जरिए शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयासों को उन्होंने सराहा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से इन बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है ताकि वे समाज में आत्मनिर्भर बन सकें।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रवींद्र उपाध्याय, मंडल उपाध्यक्ष अंबिका यादव, नागेंद्र मद्धेशिया सहित कई विशेष शिक्षक, फिजियोथेरेपिस्ट, अभिभावक और दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।
