वाराणसी
दिव्यांग की जमीन को हड़पने का प्रयास, एससी एसटी एक्ट में फंसाने की कोशिश
पुलिस कमिश्नर से लगाई जान की गुहार
वाराणसी। दिव्यांग की जमीन को हड़पने के लिए उसे एससी एसटी एक्ट के मुकदमें में फंसाने का प्रयास किया गया। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है।जानकारी के अनुसार, हुकुलगंज निवासी शमशाद खान एक गरीब व्यक्ति और दिव्यांग है जो टोटो गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। उसके आराजी नंबर 140/4 के बचे हुए रकबे को हुकुलगंज में स्थित 350 वर्ग फुट भूभाग को बगल में रहने वाले दबंग एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोग हड़पने की फिराक में लगे हैं।
धमकाने वाले दबंग हुकुलगंज में ही रहते हैं और अपराधी गैंग का संचालन करते हैं तथा गरीबों की संपत्ति को हड़पने के बाद उन्हें मारपीट कर भगा देते हैं। अपनी जाति का नाजायज फायदा उठाते हुए विपक्षियों को एससी एसटी एक्ट के मुकदमें में फंसाने की धमकी देते हैं।अपराधी तत्वों ने दिव्यांग के जमीन पर आकर उसे भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने लगे जिससे प्रार्थी दिव्यांग होने के कारण भाग नहीं सका। कई लोगों के आ जाने और बीच-बचाव करने पर उसकी जान किसी तरह बची।
इस बीच अपराधियों द्वारा उसे धमकी दी गई कि, तुम्हें जेल भिजवा देंगे और तुम्हारी जमीन को हड़प लेंगे। इससे दिव्यांग व्यक्ति डरा हुआ है। उसने पुलिस कमिश्नर से जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।
