Connect with us

मिर्ज़ापुर

दिव्यांगों की बनेगी 100% फैमिली आईडी, 70+ बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज का लाभ : जिलाधिकारी

Published

on

पीएम सूर्य घर योजना से गांव को मिलेगा फ्री बिजली का तोहफा, नेडा को दिए गए विशेष निर्देश

खराब हैंडपंप होंगे दुरुस्त, तालाब में भरेगा पानी: विकास कार्यों पर जिलाधिकारी का फोकस तेज

मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सिटी विकास खंड के ग्राम पंचायत अर्जुनपुर पाठक में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड तथा सभी दिव्यांग बंधुओं की फैमिली आईडी को प्राथमिकता पर बनवाने के निर्देश दिए।

चौपाल के दौरान हैण्डपम्पों की खराबी पर संज्ञान लेते हुए मरम्मत व रिबोर योग्य पम्पों को तत्काल दुरुस्त कराने का आदेश दिया गया। नव चयनित लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड तथा फार्मर रजिस्ट्री के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

Advertisement

उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि जिन कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुई है, उनकी रजिस्ट्रेशन तत्काल कराई जाए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि किसान स्वयं मोबाइल एप के माध्यम से या पंचायत सहायक के सहयोग से फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।

दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के हर गांव में दिव्यांगजनों की पहचान कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु फैमिली आईडी शत-प्रतिशत बनवाएं।

जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने और नि:शुल्क बिजली का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर नेडा को प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की जांच कर आवश्यक आयरन और कैल्शियम की गोलियां वितरित करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

ग्रामीणों द्वारा बताई गई अन्य समस्याओं जैसे शौचालय संचालन, आरआरसी केंद्र, तालाब में जल संचयन और पंचायत भवन, गौशाला व खेल मैदान हेतु भूमि चिन्हांकन पर भी तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए गए।

उन्होंने खेतों की कटाई के बाद चकरोड की पैमाइश कराकर पटवाने, विद्यालयों में छात्र-शिक्षक उपस्थिति की समीक्षा और जल जीवन मिशन की प्रगति पर जानकारी ली।

अब तक 234 में से 186 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है, 14 वरासत प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, और 234 किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहे हैं।

Advertisement

अंत में 11 वृद्धावस्था पेंशन, 4 फार्मर रजिस्ट्री और 4 आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। गोदभराई व अन्नप्राशन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, प्रोजेक्ट मैनेजर नेडा समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa