मुम्बई
दिवाली और छठ पर चलेगी पांच हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें
मुंबई। भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए 5000 से अधिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये विशेष ट्रेनें 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी, जिससे त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, हर साल त्योहारों के मौके पर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाता है, लेकिन इस साल इनकी संख्या में काफी इजाफा किया गया है। इस बार स्पेशल ट्रेनों की संख्या और उनकी फेरे, दोनों ही पिछले साल की तुलना में अधिक होंगे।
पिछले वर्ष कुल 4,429 फेरे संचालित किए गए थे। जबकि इस साल यह संख्या 6000 से अधिक हो जाएगी। खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है। त्योहारों के समय अधिकांश ट्रेनों में कई महीनों पहले ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।