चन्दौली
दिल्ली से होली मनाने आ रहे दंपति की बेटी सहित सड़क हादसे में मौत
मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल
चंदौली। होली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब दिल्ली से अपने गांव नौगढ़ (चंदौली) लौट रहे एक दंपति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उनकी मासूम बेटी की भी मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुखद घटना से परिवार और गांव में कोहराम मच गया है।
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के जयमोहनी भूर्तिया गांव निवासी रोहित (30) अपनी पत्नी ललिता (28), तीन वर्षीय बेटी उजाला और चार वर्षीय बेटे राजनौर को बाइक पर लेकर दिल्ली से होली मनाने गांव लौट रहे थे। शुक्रवार को अलीगढ़ जिले के गभाना थाना क्षेत्र के पचपेड़ा के पास उनकी बाइक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रोहित, उनकी पत्नी ललिता और मासूम बेटी उजाला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बेटा राजनौर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही गभाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष ने जयमोहनी गांव निवासी शिक्षक महेंद्र देव को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों के अनुसार, रोहित की शादी करीब दस वर्ष पहले गांव की ही ललिता से हुई थी। रोहित पढ़ाई में काफी होनहार था। हाल ही में उसकी सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में नौकरी पक्की हो गई थी, लेकिन उसने नौकरी छोड़कर हरियाणा में प्राइवेट नौकरी कर ली थी। काम के सिलसिले में वह दिल्ली में रह रहा था, लेकिन समय-समय पर गांव आता-जाता रहता था। इस बार वह परिवार के साथ होली मनाने के लिए अपने पैतृक गांव लौट रहा था, लेकिन यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।
हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।