Connect with us

बड़ी खबरें

दिल्ली से ढाका के बीच सभी उड़ाने कैंसिल, इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

Published

on

बांग्‍लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट और अनश्चितकाल के लिए जारी कर्फ्यू के बीच कई भारतीय एयरलाइन्‍स ने राजधानी ढाका के लिए सारी उड़ानें कैंसिल कर दी हैं। भारत की प्रमुख एयरलाइन कंपनियों एयर इंडिया और इंडिगो ने ढाका के लिए आने-जाने की सभी उड़ाने तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी हैं। वहीं विस्‍तारा ने भी ढाका की फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है।

एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, बांग्लादेश में राजनीतिक संकट को देखते हुए एयरलाइंस ने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद कर दिया है। हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों की सहायता की जा रही है। इसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है।

विस्तारा एयरलाइन्स के एक अधिकारी ने बताया कि विस्तारा ने भी ढाका के लिए सभी उड़ाने रद्द कर दी हैं। विस्तारा की उड़ान हर रोज मुंबई से ढाका और हफ्ते के तीन दिन दिल्ली से ढाका जाया करती थी।

इसके अलावा, इंडिगो एयरलाइंस ने बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति को देखते हुए यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इंडिगो एयरलाइंस ने पोस्ट कर कहा, ढाका में चल रही स्थिति को देखते हुए कल (6 अगस्त) के लिए निर्धारित सभी उड़ानें दुर्भाग्य से रद्द कर दी गई हैं। हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजनाओं में काफी असुविधा और व्यवधान हो सकता है और हमें इस घटना के लिए खेद है।

बता दें कि, बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच तख्तापलट हो गया है। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, उसके बाद वो सेना के हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गईं। फिलहाल इस वक्त वह दिल्ली में और उनकी लंदन जाने की योजना थी लेकिन वहां की सरकार ने शेख हसीना को शरण देने से साफ-साफ मना कर दिया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page