राज्य-राजधानी
दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के संभव उत्सव का आगाज शुरू
जम्मू – कश्मीर के संभाव उत्सव का आयोजन 13 से 19 फरवरी तक दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग, जम्मू एंड कश्मीर भवन पर हो रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा एवं रेजीडेंस कमिश्नर ( J&K) डॉ रश्मि सिंह रहीं। इस दौरान उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के रेजिडेंट कमीशन द्वारा शुरू की गई विभिन्न नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा, ‘जम्मू-कश्मीर संभव उत्सव 2024’ भी लॉन्च किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्रों द्वारा गणेश वंदना करके की गई। इसके अलावा अन्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।
चंदौली जिले में स्थित डॉक्टर यथार्थ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ धनंजय सिंह भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने जयदेश न्यूज़ को बताया कि, इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के विभिन्न उत्पादकों का प्रदर्शनी लगा हुआ है और लोग उसे खरीद भी रहे हैं। इसके अलावा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनसे चंदौली जिले का हाल-चाल पूछा। यह उत्सव 13 फरवरी से 19 फरवरी तक जारी रहेगा। उत्सव का आयोजन जम्मू कश्मीर रेसिडेंट कमीशन की ओर से किया गया है।