Connect with us

खेल

दिल्ली को हराकर टॉप फाइव में पहुंची आरसीबी, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम

Published

on

आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया। बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी टीम ने 188 रनों का टारगेट सेट किया था। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 19.1 ओवरों में 140 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु टीम ने 9 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए। किंग कोहली का IPL में यह 250 वां मैच रहा, जिसमें वो 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 52 रनों की आतिशी पारी खेली। जबकि विल जैक्स ने 29 गेंदों पर 41 रन जड़े।

पाटीदार और जैक्स के बीच 53 गेंदों पर 88 रनों की पार्टनरशिप हुई। आखिर में कैमरन ग्रीन ने 24 बॉल पर 32 रन बनाए। दूसरी ओर दिल्ली के लिए खलील अहमद और रसिक सलाम ने 2-2 विकेट झटके। जबकि ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही चार विकेट गंवाए। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। अभिषेक पोरेल ने सिर्फ 2 रन का योगदान दिया। फ्रेजर ने 8 गेंद में ताबड़तोड़ 23 रन बनाकर रन आउट हो गए। कुमार कुशाग्र 2 और शाई होप 23 गेंद में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ट्रिस्टन स्टब्स 3, रासिख ने 10 रन बनाए। कप्तान अक्षर पटेल ने 39 गेंद में 57 रन बनाए। मुकेश कुमार 3 और कुलदीप यादव 6 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page