Connect with us

अपराध

दिल्ली एयरपोर्ट पर लगेज चेकिंग में मिले जिंदा सांप, मकड़ी और छिपकली, तीन तस्कर गिरफ्तार

Published

on

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। बैंकॉक से फ्लाइट AI-303 से पहुंचे तीन भारतीय यात्रियों के बैग से दुर्लभ और जहरीले वन्यजीव बरामद किए गए, जिनमें सांप, मकड़ियाँ और छिपकलियाँ शामिल हैं।

कस्टम विभाग के अनुसार, 23 फरवरी की रात 1:35 बजे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब यात्री ग्रीन चैनल पार कर रहे थे, तभी अधिकारियों ने शक के आधार पर उनकी जांच की। बैग स्कैनिंग के दौरान अवैध रूप से लाए गए जीवित वन्यजीव बरामद हुए, जिनमें 5 कॉर्न स्नेक, 8 मिल्क स्नेक, 9 बॉल पायथन, दाढ़ी वाले 4 ड्रैगन, 7 क्रेस्टेड गेको, 11 कैमरून ड्वार्फ गेको, 14 मिलीपीड्स और एक दुर्लभ मकड़ी शामिल थी।

तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972, अंतरराष्ट्रीय व्यापार संधि और सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। कस्टम विभाग अब तस्करी के इस नेटवर्क की गहन जांच कर रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa