पूर्वांचल
दिन हो या रात 112 है आपके साथ यूपी पुलिस
मीरजापुर। नगर के विभिन्न चौराहों पर प्रदेश सरकार के सानिध्य में लखनऊ पुलिस महानिदेशालय के निर्देशानुसार लखनऊ से आए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक एवं नुक्कड़ मंचन के द्वारा नगर में प्रचार प्रसार किया। जिसमें बताया गया दिन हो या रात 112 है आपके साथ नामक कार्यक्रम में लखनऊ से आए कलाकार टीमों ने नुक्कड़ सभा की एवं नुक्कड़ नाटक मंचन भी किया। जहां 112 डायल नंबर के बारे में नुक्कड़ सभा के दौरान और मंचन के द्वारा जानकारी दी जिसमें उन्होंने एक गीत के माध्यम से क्षेत्र की जनता को संदेश दिया और गीत शीर्षक जिसमें उन्होंने गाया दिन हो रात 112 है आपके साथ।

कार्यक्रम में महिला कलाकारों ने एक गीत गाकर सभी को 112 डायल नंबर के बारे में जानकारी दी और कहा आप सभी जागरूक रहे। आपके सामने कोई भी समस्या हो कोई भी परेशानी हो तो तुरंत आप 112 नंबर पर डायल कर सकते हैं और उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा आपको पूरी सहायता प्रदान की जाएगी। उनके साथ कछवां पुलिस बल के महिला और पुरुष कांस्टेबल व अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पुरुष कलाकारों ने भी अपने गीत और नृत्य के माध्यम से सभी को मनोहारी प्रस्तुति देकर 112 नंबर के बारे में जानकारी दी लोगों ने 112 डायल अभियान के तहत जानकारी प्राप्त की।
