खेल
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से लिया संन्यास, क्रिकेट फैंस हुए भावुक
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर का अंत हो गया है। आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में हार मिली थी। इस हार के साथ ही कार्तिक का लीग में करियर खत्म हो गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक हर सीजन में हिस्सा लिया है।
बुधवार को राजस्थान रायल्स के हाथों आरसीबी को मिली करारी हार के बाद दिनेश कार्तिक का वो नजारा सबको भावुक कर गया जिसमें वे विराट कोहली से गले मिले। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने संकेत दिया कि यह उनका आखिरी IPL सीजन था। दिनेश कार्तिक के इस फैसले के बाद से सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस काफी भावुक हो गए। यूजर्स ने उनके क्रिकेट में योगदान को काफी सराहा है और खूब तारीफ भी किया है।
आईपीएल के इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद भी दिनेश कार्तिक को चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में शामिल नहीं किया। इसके बाद भी उनकी टूर्नामेंट में एंट्री हो गई है। वह कमेंटेटर के रूप में टी20 वर्ल्ड कप में होंगे। आईसीसी ने इस इवेंट के लिए 40 सदस्यीय कमेंट्री टीम की घोषणा कर दी है। इसमें दिनेश कार्तिक भी शामिल हैं। फिलहाल दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। इसके बाद भी पिछले कई सालों से कमेंट्री बॉक्स में दिख रहे हैं। 2023 वर्ल्ड कप में भी कार्तिक ने कमेंट्री की थी।