वाराणसी
दिनदासपुर फीडर से आज नौ घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

मिर्जामुराद (वाराणसी)। विद्युत प्रणाली सुधार के लिए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र दिनदासपुर मॉडर्नाइजेशन योजना अंतर्गत 5 एम.बी.ए. पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि कर 10 एम.बी.ए. का पावर परिवर्तक स्थापित किया जाएगा। जिसके चलते 2 सितंबर की सुबह 08 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत वितरण खंड बरईपुर वाराणसी अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा के अनुसार इस उपकेंद्र के 11 केवी दिनदासपुर, 11 केवी बड़ौरा एवं 11 केवी खेमापुर फीडर अंतर्गत ग्राम जंसा, दिनदासपुर, बड़ौरा बाजार, देईपुर, कुंडरिया, बेनीपुर, खेमापुर व शंभूपुर गांव की विद्युत आपूर्ति 9 घंटे तक बाधित रहेगी।
Continue Reading