अपराध
दिनदहाड़े गोली मारकर फाइनेंसकर्मी से एक लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के पूर्व में दिए गए बयान “अपराधियों पर 360 डिग्री कार्रवाई होगी” का कोई असर नहीं पड़ रहा है। आए दिन शहर में कोई न कोई वारदात देखने और सुनने को मिलती है। ताजा मामला वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के कानूडीह इलाके का है जहां मंगलवार को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों ने 1 लाख 2 हजार रुपये लूट लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया। गोली उसके पैर में लगी है।
जानकारी के अनुसार, भदोही जिले के औराई के रहने वाले योगेश फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। वह मंगलवार को कानूडीह इलाके में समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर रहा था। उसके पास पैसे भी थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और योगेश को गोली मारकर पैसे लूट लिए। बदमाश 1 लाख 2 हजार रुपये लूटकर रिंगरोड की तरफ भाग गए। दिनदहाड़े गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई। लोगों के अनुसार तीन राउंड गोली चली।
घटना की सूचना मिलते ही शिवपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है और घटना की छानबीन में जुटी है।