वाराणसी
दालमंडी सड़क चौड़ीकरण पर अजय राय ने की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग
वाराणसी। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण मामला अब सियासी रंग लेने लगा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण में हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन बिना संवाद और उचित मुआवज़े के व्यापारी वर्ग के साथ एकतरफा कार्रवाई कर रहा है।
अजय राय ने पीडब्ल्यूडी, वीडीए और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि मनमाने तरीके से भवनों को गिराया जा रहा है, जिससे कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि दालमंडी पूर्वांचल की सबसे बड़ी थोक मंडियों में से एक है। यहां सड़क को 17.04 मीटर चौड़ा किए जाने का प्रस्ताव है। चौड़ीकरण कार्य के तहत अधिग्रहित भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है, जिसके चलते व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है।
Continue Reading
