Connect with us

वाराणसी

दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, पीडब्ल्यूडी टीम मैदान में उतरी

Published

on

220 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट में मुआवजे की प्रक्रिया तेज

वाराणसी के दिल दालमंडी में 650 मीटर लंबी सड़क को 17 मीटर चौड़ा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने शनिवार और सोमवार को मिलाकर अब तक 150 मकानों की नापी पूरी कर ली है। मकानों की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई और सड़क से उनकी दूरी का आंकलन किया जा रहा है, ताकि मुआवजे की लिस्ट तैयार की जा सके। PWD अधिकारियों के मुताबिक, यह डेटा नोटिस भेजने और मुआवजा निर्धारित करने के लिए जरूरी है।

सड़क चौड़ीकरण के इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए शासन ने 220 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है, जिसमें से 2 करोड़ की पहली किस्त जारी भी कर दी गई है। नई सड़क चौक थाने तक जाएगी, जिससे दालमंडी का यातायात सुगम हो सकेगा। टेंडर प्रक्रिया की समयसीमा तय कर दी गई है—14 से 21 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे और 22 अप्रैल को टेंडर खोला जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान इस प्रोजेक्ट की डीपीआर की मांग की थी, जिसके बाद यह प्रक्रिया तेज हुई। PWD की टीम अब प्रतिदिन क्षेत्र का सर्वे कर रही है। हालांकि, नापी के दौरान जब दुकानदारों और मकान मालिकों से बातचीत की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया।

Advertisement

सरकारी स्तर पर तेजी से हो रही कार्रवाई और फील्ड में चल रही नाप-जोख से साफ है कि प्रशासन इस बार सड़क चौड़ीकरण को लेकर गंभीर है और दालमंडी की तस्वीर बदलने की तैयारी में है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa