वाराणसी
दालमंडी चौड़ीकरण: भारी फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण शुरू
वाराणसी। दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत शनिवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई दोबारा शुरू की गई। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची और चिह्नित 12 भवनों में से पहले भवन को गिराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी। अन्य भवनों को तुरंत खाली करने का निर्देश दिया गया है। दुकानदारों से कहा गया कि वे 10 मिनट के भीतर अपना सामान हटाकर परिसर खाली कर दें।
DalMandi चौड़ीकरण योजना के अनुसार दालमंडी क्षेत्र में कुल 17.4 मीटर चौड़ाई में निर्माण कार्य प्रस्तावित है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ओर 5-5 मीटर की सड़क, 3.2-3.2 मीटर का फुटपाथ और आधा-आधा मीटर की नाली (केसी ड्रेन) का निर्माण किया जाएगा। फुटपाथ के नीचे आवश्यक जनसुविधाओं के लिए सभी नेटवर्क को भूमिगत किया जाएगा।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू की गई इस कार्रवाई पर स्थानीय लोगों की निगाहें बनी हुई हैं। प्रशासन का कहना है कि योजना पूरी होने पर दालमंडी क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और ट्रैफिक दबाव में उल्लेखनीय कमी आएगी।
