अपराध
दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

लालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बस्ती। लालगंज पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगालवार की दोपहर मकदुमपुर मोड़ के पास से अभियुक्त सुनील पाण्डेय, पुत्र कपिलदेव पाण्डेय, निवासी बानपुर, थाना लालगंज को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि अभियुक्त के विरुद्ध दहेज हत्या का गंभीर मामला दर्ज था और वह पुलिस की पकड़ से लगातार बचता फिर रहा था।
थाना पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त को न्यायालय बस्ती रवाना कर दिया है। लालगंज पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति लोगों में विश्वास और पुलिस की सक्रियता की चर्चा है।
Continue Reading