आजमगढ़
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, भाई ने लगाया आरोप
आजमगढ़। जमीलपुर गांव निवासी पूजा यादव की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि दहेज के कारण उसकी बहन की हत्या की गई। ससुरालवालों के अनुसार, वे सभी रात में खाना खाकर सोने चले गए थे, जबकि पूजा भी बच्चों के साथ अपने कमरे में सोने गई थी।
शनिवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो खिड़की से देखा गया कि पूजा का शव एस्बेस्टस की पाइप से लटका हुआ था। तुरंत दरवाजा खोलकर शव को नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस और मायके वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
पूजा के भाई बलवंत यादव का कहना है कि ससुराल वाले उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, और इस दौरान उसे दो बच्चे भी हुए थे। फिर भी दहेज का लालच कम नहीं हुआ, और आखिरकार उसकी बहन की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि शव के गले पर निशान थे, और इस मामले में आत्महत्या या हत्या की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।