Connect with us

गाजीपुर

दस वर्षों बाद मिला हक: राजस्व विभाग ने दिलाया पट्टे की जमीन पर कब्जा

Published

on

गाजीपुर। जिले के जमानियां तहसील क्षेत्र के तियरी गांव निवासी रोगी मुसहर पुत्र खरपत्तू को आखिरकार दस वर्षों बाद उसकी पट्टे की जमीन पर अधिकार मिल गया। करीब एक दशक पूर्व राजस्व विभाग द्वारा उसे सरकार की भूमि पर पट्टा आवंटित किया गया था, लेकिन वर्षों तक वह भूमि कब्जे से वंचित रहा।

जानकारी के अनुसार, रोगी मुसहर ने कई बार स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी। अंततः पीड़ित द्वारा जमानियां तहसीलदार को इस संबंध में जानकारी दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए जमानियां के तहसीलदार ने तत्काल प्रभाव से क्षेत्रीय लेखपाल नितेश कुमार यादव और कानूनगो अजय कुमार यादव को मौके पर भेजकर जमीन की स्थिति की जांच करने और लाभार्थी को कब्जा दिलाने का आदेश दिया।

आदेश का पालन करते हुए राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाइश कराई और नियमानुसार लाभार्थी रोगी मुसहर को उसकी पट्टे की जमीन पर विधिवत कब्जा दिलाया। जमीन पर अधिकार प्राप्त होते ही लाभार्थी की आंखें खुशी से नम हो उठीं। उसने राजस्व टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दस वर्षों बाद उसे उसका हक मिला है।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी राजस्व विभाग की तत्परता की सराहना की और कहा कि यदि इसी प्रकार अन्य मामलों में भी गंभीरता दिखाई जाए, तो कई वर्षों से लंबित मामलों का समाधान संभव हो सकेगा। यह कार्रवाई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए एक मिसाल के रूप में देखी जा रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa