वाराणसी
दशाश्वमेध वार्ड में तीन अवैध निर्माण सील

वाराणसी। वीडीए (वाराणसी विकास प्राधिकरण) की ओर से दशाश्वमेध वार्ड में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने कुल तीन अवैध निर्माणों को सील कर दिया।
रामापुरा क्षेत्र में मोवीन अहमद, मोहम्मद हाफिज और मोहम्मद मुर्सलीन की ओर से लगभग 100 वर्गमीटर में आवासीय निर्माण बिना स्वीकृत मानचित्र के कराया जा रहा था। वीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे सील कर दिया।
इसी तरह हौज कटोरा क्षेत्र में शिव सेठ और नरेश सरीन की ओर से 80 वर्गमीटर में व्यवसायिक निर्माण बिना स्वीकृत मानचित्र के किया गया था। इस पर भी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया।
वहीं, रामकुंड क्षेत्र में विनय कुमार सेठ की ओर से 120 वर्गमीटर में आवासीय निर्माण बिना स्वीकृत मानचित्र के कराया गया था, जिसे वीडीए टीम ने सील किया। यह कार्रवाई वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर जोनल अधिकारी सौरभ प्रजापति के नेतृत्व में की गई।