वाराणसी
दशाश्वमेध घाट स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर में पांच दिवसीय संगीत महोत्सव का आयोजन
 
																								
												
												
											रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| बड़ी माता शीतला दशाश्वमेध घाट वाराणसी, वार्षिक श्रृंगार एवं संघ पांच दिवसीय संगीत महोत्सव, का शुभारंभ शहनाई की मंगल ध्वनि से की गई| श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य शहनाई वादक पंडित महेंद्र प्रसन्ना एवं साथियों द्वारा शहनाई पर चैती की धुन प्रारंभ की गई| तपस्या कई देवी गीत एवं मां की आरती बजाकर मां के चरणों में समर्पित किया गया| महंत शीतला मंदिर की ओर से कलाकारों को चुनरी पुष्पों की हार एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया गया|
															Continue Reading
														
																																								
 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									