मऊ
दरगाह ने आजमगढ़ को 80 रनों से हराकर सेमीफाइनल में बनायी जगह
मऊ। दरगाह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 160 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज तबरेज ने 25 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे दरगाह की टीम ने मजबूत स्कोर खड़ा किया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आजमगढ़ की टीम ने दरगाह के सख्त गेंदबाजी के सामने 12 ओवर में केवल 80 रन ही बनाए और पूरी टीम आलआउट हो गई। इस तरह से दरगाह की टीम ने 80 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
इस मैच में कमेंट्री का कार्य अनिल चौहान ने किया। मैच के दौरान बल्लू यादव, नीरज कुमार, आशुतोष यादव, सुशील कुमार, डल्लू यादव, ऋतुरंजय यादव, अंकित यादव, रणधीर यादव, अमित यादव, अर्पित यादव, सूजीत यादव, मुन्ना यादव, मनोज चौहान, आयुष गुप्ता, और रोहित उपाध्याय सहित अन्य दर्शक उपस्थित थे।
