वाराणसी
दयाशंकर मिश्र दयालु का अभिनन्दन व भव्य सम्मान
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| डी.ए. वी.पी.जी.कालेज के स्वर्गीय पी,एन, सिंह यादव मेमोरियल हॉल में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु का अभिनन्दन व भव्य सम्मान किया गया कार्यक्रम में सर्व प्रथम विद्यालय के छात्रों ने परेड कर सलामी दी और पुष्प वर्षा किया| मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती माता के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की| अतिथियों का छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अपने अतिथि का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम के साथ विवेकानन्द की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया| इस अवसर पर विद्यालय परिवार के पी,जी,कालेज के प्रधानाचार्य सत्यदेव सिंह ने दयाशंकर मिश्र दयालु जी को बधाई दी मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया मंच पर प्रमुख रूप से अजीत सिंह यादव,समीर कुमार पाठक,हरिबंश सिंह सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित हुआ।