अपराध
दबंग युवक ने मां बेटी पर किया धारदार हथियार से हमला
यूपी में बेटियां नही है सुरक्षित
थाने में भी नही मिला न्याय, पुलिस ने कराया समझौता
मिर्जापुर अहरौरा| स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली गांव में दबंग युवक ने अपने पड़ोस की ही एक लड़की पर गुरुवार की भोर धारदार हथियार से हमला कर दिया उसकी मां ने जब लड़की को बचाने का प्रयास किया तो मां के ऊपर भी युवक ने हमला किया ।
बताया जाता है कि युवक अपने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की को प्रतिदिन तंग करता था लड़की ने जब पुलिस से शिकायत किया तो पुलिस कार्रवाई करने के बजाय थाने में बैठा कर समझौता कराई और समझौता के कुछ घंटे के बाद ही लड़के ने लड़की पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया ।
जानकारी के अनुसार खुशी कुमारी उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री स्वर्गीय अखिलेश निवासी महुली अहरौरा को पड़ोस का दबंग युवक हिमांशु उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र महेंद्र पिछले कई दिनों से तंग कर रहा था जिसकी शिकायत खुशी ने अपनी मां एवं परिजनों से किया तो लोगों ने हिमांशु को समझाने का प्रयास किया लेकिन हिमांशु के समझ में नहीं आया तो परिजन स्थानीय पुलिस से हिमांशु की शिकायत किए इस पर पुलिस ने कोई कठोर कार्रवाई करने के बजाए पंचायत कराने में लग गई और हिमांशु को थाने में बैठा कर पंचायत कराई गई लेकिन हिमांशु थाने से निकलने के बाद धमकी देने लगा और और गुरुवार की भोर खुशी के घर पहुंच गया और अकारण झगड़ा करने लगा जब खुशी की मां ने विरोध किया तो हिमांशु ने खुशी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और मां ने बचाने का प्रयास किया तो मां के ऊपर भी वार किया और मौके से फरार हो गया ।
धारदार हथियार से जख्मी मां एवं पुत्री को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा लाया गया जहां खुशी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।
लड़की की मां विंध्यवासिनी देवी ने बताया कि कई दिनों से हिमांशु रास्ते में रोककर खुशी के साथ छेड़छाड़ करता था जब इसकी शिकायत मेरे द्वारा अहरौरा पुलिस चौकी में की गई तो पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया ।
मां का आरोप हैं कि वह कई दिनों से बीच रास्ते में रोक कर हिमांशु धमकी देता था और कहता है तुम मुझसे शादी करो नहीं तो मैं जान से मार दूंगा ।
इस संबंध में चौकी प्रभारी अहरौरा नगर ने बताया कि घटना की तहरीर दर्ज कर ली गई है आरोपी फरार है ।