अपराध
दबंग भु माफ़िया द्वारा 30 फ़ीट चौड़े नाले व सार्वजनिक रास्ते कब्जा करने का किया जा रहा है प्रयास
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| कैंट थान्तर्गत कचहरी के पास स्थित खजुरी वार्ड के पक्की बाजार में दबंगो द्वारा अवैध और फ़र्ज़ी रजिस्ट्री करा के 30 फ़ीट चौड़े नाले पर पुलिस को मिलाकर पिछले साल कब्ज़ा कर रास्ते के दोनों तरफ दीवार उठा कर अवैध निर्माण करा लिया गया था।
शिकायत पर निरीक्षक संजय श्रीवास्तव तथा कानूनगो के साथ खजूरी वार्ड पक्की बाजार मौके पर पहुंच निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया और दो गेट थे जो कि नाले पर ही बने थे उन्हें तुरंत गिरा भी दिया गया l
निर्माणकर्ता को सख्त हिदायत दिया गया कि वे ज़मीनी जाँच से पहले कोई भी किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य ना करें, लेकिन बुधवार को पुनः एक भूमाफिया द्वारा सार्वजनिक रास्ते को घेरने का प्रयास किया जा रहा था जिसपर स्थानीय लोगों के शिकायत पर पहुंची डायल 112 के कर्मियों ने कार्य रुकवा दिया लेकिन आज फिर से काम पुनः शुरू कर दिया गया है|