गोरखपुर
दबंगों ने मां-बेटे और भतीजे को पीटा, मुकदमा दर्ज
गोरखपुर। जिले के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटाई टिकर निवासी संध्या देवी पत्नी हरीराम की तहरीर पर पुलिस ने संतराज पुत्र स्व. रामअधार, दर्शन व शरद पुत्रगण संतराज तथा राहुल पुत्र रामबृक्ष के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(3) और 324(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पीड़िता संध्या देवी ने बताया कि बीते 28 नवम्बर की रात आरोपियों ने उनकी दीवार गिरा दी। इसके बाद 29 नवम्बर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे वे पुनः दीवार की ईंट निकाल रहे थे। मना करने पर संतराज, दर्शन, शरद और राहुल ने उन्हें, उनके बेटे प्रदुम तथा भतीजे वीरेंद्र पुत्र रामशब्द को भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।
इसके पहले भी 9 नवम्बर को आरोपियों ने प्रदुम को मारपीट कर घायल किया था, जिस मामले में भी उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
