वाराणसी
थियेटर मैनेजर पर महिला से अभद्रता का आरोप, केस दर्ज

वाराणसी। लक्सा थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल के सिनेमा हॉल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब फिल्म देखने आयी महिलाओं के साथ अभद्रता का मामला सामने आया। सिगरा के लल्लापुरा निवासी एक महिला ने थिएटर मैनेजर और उसके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई।
महिला का आरोप है कि वह अपनी करीब 10 सहेलियों के साथ बृहस्पतिवार को फिल्म देखने गयी थी। इसी दौरान थिएटर मैनेजर और उसके स्टाफ ने टिकट चेकिंग के बहाने बदसलूकी की। महिलाओं की निर्धारित सीटें बदल दी गईं। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उन्हें गालियां दी गईं और धमकाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही लक्सा पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष दयाराम ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।